पटनाःराजद ने विधान परिषद के तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. महागठबंधन के घटक दल माले ने राजद के एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार के लिस्ट को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, सत्तापक्ष के लोग भी तंज कस रहे हैं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary On Mahagathbandhan victory) ने कहा है कि राजद ने जिस तरह एमएलसी चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. हमें नहीं लगता कि बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनो उम्मीदवार को जीता पायेगा.
ये भी पढ़ेंःकभी पत्थर तोड़ने वाली भगवती देवी को लालू ने भेजा था संसद, अब कपड़ा धोने वाली को दिया MLC का टिकट
'कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग': मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह राजद ने अपने सहयोगी माले को दरकिनार किया है, उससे साफ लगता है कि उनके अपने लोग ही उनके उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे. कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग है. राजद की मनमानी के कारण उम्मीदवारों को जीतना मुश्किल हो जाएगा. बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवार को नहीं जीता पायेगा.
ये भी पढ़ेंः'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'