पटना: बिहार में विधानसभा से होकर दो यदुवंशी नेताओं की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के बीच विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के आरोपों से परेशान मंत्री ने तेजस्वी यादव को गांधी मैदान में दो-दो हाथ करने का न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने प्रमोद कुमार पर लगाया मुक्का दिखाने का आरोप, मंत्री ने किया इंकार
फरियाने के लिए तैयार
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि मुजफ्फरपुर से हम आ गए हैं तो हम भी उन्हें खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हैं. पटना में भी हमारे लोग और रिश्तेदार हैं. गांधी मैदान में भी वह अगर हमसे दो-दो हाथ करना चाहते हैं तो हम उनसे फरियाने के लिए तैयार हैं.