पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने उन पर आरोप लगाकर उनके चरित्र का हनन किया है जिसकी उन्हें भरपाई करनी होगी. मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो देश की जनता को बताना चाहते हैं कि मेरा परिवार एक गरीब खानदान से आता है. ये लोग केवल चरित्र हनन करने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
तेजस्वी के आरोपों को किया खारिज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि शराब अधिनियम के तहत दर्ज केस में शराब मंत्री के परिसर से मिला है. रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि माननीय मंत्री का परिवार शराब कारोबार में संलिप्त है. लेकिन मैं साक्ष्य के साथ बता देना चाहता हूं कि मेरे ऊपर ये और इनके नेता 2010 से आरोप लगा रहे हैं.