पटना:नागरिकता बिल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने इसे सदन में समर्थन देकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया. लेकिन, ये भी कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. हालांकि, बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि एनआरसी को जेडीयू का समर्थन जरूर मिलेगा.
बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि देशभर में एनआरसी लागू होगा. गृहमंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया है. बीजेपी एनआरसी बिल लोकसभा और राज्यसभा में लाएगी. अमित शाह के बयान के बाद अब बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि सभी राज्यों में एनआरसी लागू होगा.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट अमित शाह करेंगे नीतीश कुमार से बात
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एनआरसी को लेकर बयान दिया था कि बिहार में भी एनआरसी लागू होगा. हालांकि, जेडीयू ने इससे इंकार किया है. इस पूरे प्रकरण पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि जेडीयू एनआरसी बिल पर भी समर्थन देगा. इसके लिए हमारे गृह मंत्री जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे और समस्या पर हल निकाल लेंगे.
ये भी पढ़ें: 'बहू ऐश्वर्या ने किया था सास राबड़ी पर डंडे से वार, 65 वर्षीय महिला नहीं कर सकती मार'
हर पार्टी की है अपनी राय- प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सभी दलों का अपना-अपना एजेंडा है. सभी की अपनी विचारधारा है, अपना मेनिफेस्टो है. लेकिन, बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है. चुनाव से पहले हम लोगों ने घोषणा भी किया था कि पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे. जिस तरह से पिछले दिनों धारा 370, तीन तलाक और नागरिक कानून पास हुआ उसी तरह एनआरसी भी लागू होगा. हमें आशा है कि इसे भी सभी का समर्थन मिलेगा.