बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले मंत्री प्रमोद कुमार, कहा- बिहार ने खोया अनमोल हीरा - कला संस्कृति विभाग

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर कला संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पटना
पटना

By

Published : Jun 24, 2020, 10:30 PM IST

पटना:कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सुशांत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, प्रमोद कुमार ने उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

प्रमोद कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

फैंस के बीच शोक की लहर
बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के अनमोल हीरे थे. जिन्हें बिहार ने खो दिया है. उनके निधन से न सिर्फ बिहार कला जगत में, बल्कि दुनिया भर में उनके फैंस के बीच शोक की लहर है. उनके चले जाने से फिल्म जगत को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई बेहद मुश्किल है. सुशांत ने साबित किया था कि कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है. जिसके अंदर टैलेंट रहेगा, वो अपना हर जगह नाम रोशन करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार का नाम किया रोशन
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार का नाम रोशन किया है. हमें उन पर गर्व है. लेकिन जिस तरह से वह दुनिया से चले गए, यह सभी को दुखी करने वाली घटना है. हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. हम भी यही चाहते हैं कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो. उन्होंने कहा कि अगर वाकई में कोई दोषी है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details