पटना:बिहार में शराबबंदी कानूनके तहत तेजी से मुकदमे बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून के तहत हो रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए अलग से 33 कोर्ट (Special Courts For Trial Of Liquor Cases In Bihar) का गठन किया है. बिहार सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमारने बताया कि, पहले से ही बिहार के 38 जिलों में शराबबंदी कानून के तहत हुए मुकदमे की सुनवाई के लिए कोर्ट की व्यवस्था थी. इसके अलावा जिन-जिन जिलों में शराबबंदी कानून के तहत मुकदमे की संख्या बढ़ रही है, वहां पर हमने स्पेशल कोर्ट का प्रावधान कर दिया है. 33 जिले में नए स्पेशल कोर्ट बनाए गए हैं, जिसमें सरकारी वकील सहित जज की भी व्यवस्था कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से हो रही मौतों पर भाकपा माले ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा
प्रमोद कुमार (minister pramod kumar on liquor cases in bihar) ने कहा कि, बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार विधान मंडल का यह निर्णय हुआ था कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया जाए और इसे लागू किया गया है. इस कानून को लेकर जो भी मुकदमे हो रहे हैं, उसकी सुनवाई भी जल्दी से हो इसको लेकर हमने स्पेशल कोर्ट का गठन किया है. अब पूरे बिहार में 71 स्पेशल कोर्ट हो गए हैं, जहां पर शराबबंदी कानून के तहत जो मुकदमे होंगे उसकी सुनवाई होगी. स्पीडी ट्रायल करके ऐसे मामलों को निपटाया जाएगा.
"शराबबंदी कानून के तहत केस का जो रफ्तार था वो बढ़ता चला गया. 33 जिला में केस ज्यादा आ रहे थे, तो वहां हमने कोर्ट का गठन किया. दोषियों पर स्पीडी ट्रायल किया जा रहा है. लगातार लोग पकड़े जा रहे हैं. त्वरित कार्रवाई के लिए 38 कोर्ट बनाए गए हैं. प्रदेश में इस तरह के मामलों के निपटारे के लिए कुल 71 कोर्ट हैं. जितने भी बड़े लोग हो या जो भी मुजरिम होंगे, सभी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कोई भी दोषी बचेगा नहीं."- प्रमोद कुमार, विधि मंत्री, बिहार