पटनाः7 जून को गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली पर बिहार में सियासत तेज है. इस रैली को लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं ने संक्रमण काल में राजनीति करने का आरोप लगाया है. जिस पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सफाई दी है. उनका कहना है कि कोई राजनीतिक रैली नहीं है बल्कि केंद्र सरकार के 1 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्यक्रम है.
बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि 7 जून को बिहार में होने वाली अमित शाह की वर्चुअल रैली में केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा. काम की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष पूरी तरह से विजन लेस है. जिसकी वजह से इस कार्यक्रम का विरोध कर रहा है.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते प्रमोद कुमार 1 साल में मोदी सरकार के कई कदम
प्रमोद कुमार ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 1 साल में काम कर दिखाया है जो आजादी के 70 वर्षों में भी नहीं हो पाया. राम जन्मभूमि, महिलाओं की सशक्तीकरण की दिशा में तीन तलाक बिल और कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटाने का ऐतिहासिक मामला है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने पूरे दुनिया में मिसाल कायम किया है. दुनिया के देश इनका अनुकरण कर रहे हैं यह भारत की बड़ी उपलब्धि है.
वाम दलों पर कसा तंज
अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर बिहार में वाम संगठन भी काफी हमलावर है. वामदलों के सभी पांचों संगठन ने वर्चुअल रैली का विरोध करने का एलान किया है. वाम संगठन लगातार अनलॉक-1 में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. जिसे मंत्री प्रमोद कुमार ने विजन और मिशन लेस बताया है. उन्होंने कहा कि नीति नहीं होने के कारण इस कारण फिजूल मुद्दे को उठा रहे हैं.
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार प्रमोद कुमार वाम दलों के विरोध पर भड़के मंत्री
बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि चीन को भी भारत करारा जवाब दे रहा है और पाकिस्तान औंधे मुंह गिरा है. मंत्री प्रमोद कुमार ने वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तथाकथित वही लोग हैं जो भारत की आजादी के समय बांसुरी और थाली बजा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह लोग डपरशंखी हैं थाली पिटना इनका काम है. बता दें कि चलें कि वाम संगठनों ने गृह मंत्री के वर्चुअल रैली का विरोध करने के लिए सड़कों पर निकलकर थाली पीटने का कार्यक्रम बनाया है.