मनाली/पटनासामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले दो दिवसीय प्रवास पर मनाली पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में एनडीए ही जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
रामदास अठावले ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान आला अधिकारियों से प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों की सही स्थिति का जानकारी ली जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान व विकास में हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्थिति संतोषजनक है और हर वर्ग के लोगों का एक सामान विकास हो रहा है.
'किसानों के हित में कृषि कानून 2020'
भारत सरकार द्वारा पारित कृषि कानून 2020 पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों और दलितों के हित में कृषि उपज को बढ़ावा देने और उत्पाद का सही दाम किसानों को दिलाने के लिए यह संशोधन किया है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी ऐसे कई विचार की कल्पना अपने चुनावी मुद्दे के माध्यम से की, लेकिन एनडीए सरकार उसका पालन कर रही है, तो इन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है.