पटनाः बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) है. इसको लेकर मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट भी किया. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि (Minister Nitin Gadkari Statement on Road of Bihar) बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएंगे, राज्य सरकार पहल करे हम प्रोजेक्ट देंगे.
ये भी पढ़ें: यादों में नाव और जहाज का सफर! मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल चालू होने के बाद नौका परिचालन बंद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की एप्रोच रोड का लोकार्पण किया. उन्होंने दिल्ली से ही रिमोट से शिलापट्ट से पर्दा हटाया. मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार और कई राज्य मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया. गडकरी ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर, हर गांव को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल दो लाख करोड़ से सड़क और पुल के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख करोड़ खर्च की योजना है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार की सड़कें पांच वर्षों में अमेरिका की तरह होगी.
इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े गडकरी ने कहा कि आज बिहार के लिए बड़ा खास दिन है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने जिस सेतु का शुभारंभ किया था, आज उसी का शुभारंभ मुख्यमंत्री कर रहे हैं. यह राज्य का तीसरा रेल सह सड़क पुल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पुल के बनने से मुंगेर से खगड़िया की दूरी 100 किलोमीटर कम हो गई जबकि मुंगेर से बेगूसराय की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों को उत्तर बिहार में जाने के लिए 70 किलोमीटर दूर मोकामा के राजेंद्र पुल तथा 75 किलोमीटर दूर भागलपुर के विक्रमशिला पुल का उपयोग करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि भोजपुर के कोइलवर का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. भागलपुर में नए पुल का निर्माण दिसंबर में शुरू होगा. बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है. रामजानकी मार्ग अयोध्या से सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ होते हुए नेपाल सीमा तक बनेगा.