बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए मंत्री नीरज कुमार का अनूठा प्रयोग, देखें वीडियो

मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. मंत्री, विधायक, डॉक्टर, अधिकारी से लेकर हर क्षेत्र के लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस बीमारी की अभी तक कोई तोड़ नहीं निकल पाया है. सजगता ही इस महामारी का उपाय है.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार

By

Published : Jul 3, 2020, 10:01 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पटना में भी शुक्रवार को कई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के नए मामले सामने आए. सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव में संक्रमण के मामले में इजाफा हो रहा है. इन सब के बीच बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कोरोना से बचाव के लिए अनोखा तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं.

दरअसल, मंत्री नीरज कुमार जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिल रहे हैं. वहां पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने केलिए हरे-भरे पौधे से लगे गमले को रखवाया है. इस गमले के एक तरफ नीरज कुमार बैठते हैं. जबकि दूसरे तरफ उनसे मिलने के लिए आने वाले कार्यकर्ता और शुभचिंतक बैठते हैं. सामाजिक दूरी के पालन के लिए मंत्री नीरज कुमार का यह तरीका पूरी राजधानी में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सामाजिक दूरी नियम के पालन के लिए रखवाया गमला
मंत्री नीरज कुमार के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. मंत्री, विधायक, डॉक्टर, अधिकारी से लेकर हर क्षेत्र के लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस बीमारी की अभी तक कोई इलाज नहीं है. सजगता ही इस महामरी का उपाय है. इस वजह से सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए उन्होंने अपने कार्यालय में पौधे लगे गमले को रखवाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जदयू के कार्यकर्ता की सोच'
उन्होंने कहा कि प्रकृति ही कोरोना महामारी से बचाव में मदद कर सकता है. इस बीमारी का अभी तक कोई समुचित इलाज नहीं निकल पाया है. बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान भी चल रहा है. इस प्रयोग से वे हरियाली अभियान और सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं. जदयू के एक कार्यकर्ता ने उन्हें यह सलाह दी थी.

सीएम ने सभी मंत्रियों को दी सलाह
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी मंत्रियों को महामारी से बचने की सलाह दी थी. उसके बाद सभी मंत्री अपने-अपने तरीके से बचाव के तरीके अपना रहे हैं.

गमलों के बीच मंत्री नीरज कुमार

गौरतलब है कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. लगातार चुनावी गतिविधियां बढ़ रही है. विधान परिषद का चुनाव भी होना है. हालांकि चुनाव आयोग ने विधान परिषद के चुनाव पर फिलहाल रोक लगा रखा है. लेकिन जल्द ही तिथि घोषित हो सकती है. नीरज कुमार पटना स्नातक से चुनाव लड़ेगें. ऐसे में नीरज कुमार की राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ रही है. जिस वजह से उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए अपने कार्यालय में पौधे लगे हुए गमले की मदद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details