बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का तेजस्वी पर तंज- क्या बात है! प्रवासी नेता कर रहे प्रवासी बिहारी की चिंता - lock down in bihar

जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जब तक तेजस्वी बिहार नहीं आ जाते हैं, उन पर बोलना भी बेईमानी है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आपदा के शिकार हैं, जब जब आपदा आता है. उदय हो जाते हैं और जनता का जनादेश जब आता है तब अस्त हो जाते हैं.

मंत्री
मंत्री

By

Published : May 4, 2020, 1:19 PM IST

पटना :आरजेडी की तरफ से प्रवासी बिहारियों को लाने के लिए पहले 2 हजार बस का ऑफर दिया गया. फिर अब 500 ट्रेन का ऑफर दिया जा रहा है. तेजस्वी यादव के इस ऑफर पर जेडीयू कोटे से मंत्री नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि गहरी पीड़ा हो रही है. एक प्रवासी नेता प्रवासी बिहारी की चिंता कर रहे हैं.

नीरज कुमार ने कहा कि पहले तेजस्वी को बिहार आकर क्वॉरेंटाइन होना चाहिए. आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं लालू के बेटा, जो भ्रष्टाचार के शिरोमणि रहे हैं. तेजस्वी यादव की ओर से 40 लाख प्रवासी बिहारियों का जिक्र करने पर नीरज कुमार ने कहा कि आंकड़ा कहां से ले आये हैं. वही संपत्ती वाला आंकड़ा है, जो छुपा कर रखे हुए हैं.

बिहार सरकार ने प्रवासी बिहारियों के खाते में भेजी राशि
प्रवासी बिहारियों को लेकर बिहार में लगातार सियासत हो रही है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की ओर से 50 बस का ऑफर दिए जाने पर जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहां है. पहले उनको बिहार आकर क्वॉरेंटाइन होना चाहिए. आखिर 21 दिन क्वॉरेंटाइन होने से क्यों डर रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के बेटा होकर तेजस्वी डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने प्रवासी बिहारियों के खाते में 187 करोड़ 80 लाख की राशि भेज दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लालू के गांवफुलवरिया के प्रवासियों को भी सहायता
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जो राशि भेजी गई है, उसमें 23 हजार 456 से अधिक लोग राघोपुर, महुआ बिदुपुर और लालू के गांव फुलवरिया के लोग हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल रात में फेसबुक लाइव होते हैं और ट्वीट करते हैं, उन्हें जानकारी का अभाव होगा. इसलिए 40 लाख प्रवासियों का जिक्र कर रहे हैं. आखिर 40 लाख प्रवासी का आंकड़ा कहां से आया है. कहीं छिपाकर रखे गए संपत्ति का आंकड़ा तो नहीं बता रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के 50 ट्रेन के ऑफर पर नीरज कुमार ने कहा कि क्या 60 हजार लोग ही आएंगे और बांकी लोग गुनाह किए हैं क्या? इतनी संपत्ति है कि ईडी और आयकर विभाग को अभी तक पता नहीं चला है और उसके बाद भी तेजस्वी इस तरह का भद्दा मजाक कर रहे हैं.

आपदा आने पर उदय जनादेश मिलने पर अस्त
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जब तक तेजस्वी बिहार नहीं आ जाते हैं, उन पर बोलना भी बेईमानी है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आपदा के शिकार हैं, जब जब आपदा आता है. उदय हो जाते हैं और जनता का जनादेश जब आता है तब अस्त हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details