पटना:विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए जदयू ने ताकत झोंक दी है. पटना स्नातक से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एक बार फिर से जदयू की तरफ से उम्मीदवार होंगे. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को युवा जदयू की हुई महत्वपूर्ण बैठक में नीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक वोटर बनाने के गुर सिखाए और नीतीश कुमार के काम के बदौलत सर उठा कर जनता के बीच जाने की सलाह दी.
पटना: स्नातक चुनाव के लिए नीरज कुमार ने झोंकी ताकत, अधिक से अधिक वोटर बनाने पर जोर - Graduate and teacher election in patna
अगले साल स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की आठ सीटों पर होनेवाले चुनाव की तैयारी में प्रत्याशी जुट गये हैं. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
बता दें कि अगले साल चुनाव होना है. वोटर में नाम जोड़ने का काम शुरू हो गया है. यह 6 नवंबर तक चलेगा. जदयू की ओर से पटना स्नातक क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक वोटर बनाने की कोशिश है. बता दें कि पटना स्नातक क्षेत्र में 5 जिले शामिल हैं. साल 2016 में 1 लाख 18 हजार वोटर थे. कोर्ट ने वोटर लिस्ट को निरस्त कर दिया है और फिर से नया वोटर लिस्ट तैयार हो रहा है.
वोटरों की संख्या बढ़ाने में जुटी जदयू
जदयू की ओर से यह कोशिश है कि इस साल 2016 से अधिक संख्या में स्नातक मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सके. इसके लिए पार्टी ने अपने यूथ विंग को विशेष रुप से लगाया है. नीरज कुमार के अनुसार एनडीए के घटक दलों की भी लगातार बैठकें हो रही हैं और पटना स्नातक में उनके लिए कहीं से कोई चुनौती नहीं है.