पटना:कोरोना संकट के बीच आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार के खिलाफ अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय उपवास किया. उपेंद्र कुशवाहा के उपवास पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है. मंत्री ने कहा है कि उपवास से बेहतर होता कि उपेंद्र कुशवाहा जी पहले अपने पैतृक गांव जाकर देखें कि सरकार उनके गांव में कौन सी योजना चला रही है.
जेडीयू नेता कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लागू है, ऐसी स्थिति में गरीब जो परेशान हैं. सरकार उनका भरपूर मदद कर रही है. इसलिए ऐसे समय में उपेंद्र कुशवाहा की ओर से राजनीति करना उचित नहीं है.
मंत्री नीरज कुमार ने की प्रेस वार्ता 'उपेंद्र कुशवाहा को सरकार की करनी चाहिए मदद'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आज देश विषम परिस्थिति में गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है. ऐसी स्थिति में उपेंद्र कुशवाहा को सरकार की मदद करनी चाहिए, राजनीति करने के लिए पर्याप्त समय है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के लिए जग जीतने में करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कुशवाहा के लिए बेहतर होता कि उपवास के बदले दवा की खोज में लग जाते. यदि दवा की खोज कर लेते तो बिहार के साथ दुनिया का भी भला हो जाता.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार के खिलाफ 1 दिन का उपवास किया है. 'कोविड 19' संकट में आम जनों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में वह अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर हाजीपुर अपने आवास पर समर्थकों के साथ उपवास किया.