बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री मंगल पांडेय लेंगे गंगा पथ वे निर्माण कार्य का जायजा - Minister Mangal Pandey

गंगा पथ परियोजना पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है, लेकिन अभी भी यह योजना पूरी नहीं हुई है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे दीघा में परियोजना को लेकर निरीक्षण करेंगे. 7 साल में भी यह योजना पूरी नहीं हुई है.

Ganga road project
गंगा पथ परियोजना

By

Published : Dec 22, 2020, 9:39 PM IST

पटना:गंगा पथ परियोजना पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है, लेकिन अभी भी यह योजना पूरी नहीं हुई है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय दीघा में परियोजना को लेकर निरीक्षण करेंगे. 7 साल में भी यह योजना पूरी नहीं हुई है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना के बड़े इलाके में जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
गंगा पथ परियोजना की कल्पना 25 साल पहले की गई थी. 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. यह एक बहुप्रतिक्षित परियोजना है, जिसके पूरा होते ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने में सुविधा मिलेगी. अशोक राजपथ यातायात के दवाब से मुक्त होगा. लोगों को पटना सिटी से दानापुर जाने में काफी सुविधा मिलेगी.

गंगा पथ परियोजना को एम्स-दीघा रोड, जेपी सेतु, आर ब्लॉक दीघा रोड, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट, पटना घाट और दीदारगंज में पुराने एनएच-30 से जोड़ा जाएगा. पीएमसीएच में मरीजों के आने-जाने के लिए चार लेन की सड़क बनाई जा रही है.

7 साल में भी बनकर नहीं हुआ तैयार
3160 करोड़ से 21.5 किलोमीटर लंबे इस पथ का निर्माण 9 सितंबर 2013 से आरंभ होकर 8 सितंबर 2017 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. इसकी लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details