पटना:गंगा पथ परियोजना पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है, लेकिन अभी भी यह योजना पूरी नहीं हुई है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय दीघा में परियोजना को लेकर निरीक्षण करेंगे. 7 साल में भी यह योजना पूरी नहीं हुई है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना के बड़े इलाके में जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
गंगा पथ परियोजना की कल्पना 25 साल पहले की गई थी. 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. यह एक बहुप्रतिक्षित परियोजना है, जिसके पूरा होते ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जाने में सुविधा मिलेगी. अशोक राजपथ यातायात के दवाब से मुक्त होगा. लोगों को पटना सिटी से दानापुर जाने में काफी सुविधा मिलेगी.