बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GST छूट पर बोले मंत्री मंगल पांडेय- 'केंद्र की दीर्घकालीन योजनाओं का पड़ेगा दूरगामी प्रभाव' - Black fungus medicine tax free

वित्त मंत्रालय ने GST काउंसिल की बैठक में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया. साथ ही कोरोना (Corona) की दवा और उपकरण पर लगने वाले GST की दर को भी घटाकर 5 फीसदी कर दिया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इन फैसलों का स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.

पटना
पटना

By

Published : Jun 13, 2021, 4:11 PM IST

पटना:बिहार केस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने उप स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने और ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा को कर मुक्त करने पर केंद्र सरकार (Central Government) का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की दीर्घकालीन योजनाओं का स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई

मंत्री मंगल पांडेय ने जताया आभार
स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने इसके लिए पीएम मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन और जीएसटी काउंसिल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का लोहा मान रही है.

तभी तो जी-7 की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री ने दुनिया के हर नागरिक के लिए एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 'वन अर्थ-वन हेल्थ' की परिकल्पना पेश कर वैश्विक नेताओं का समर्थन भी हासिल कर लिया.

''कोरोना से उत्पन्न स्थिति और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार की दीर्घकालीन योजनाओं का स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. केंद्र सरकार जहां तीसरी वेव को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है. वहीं, बिहार सरकार भी अपने स्तर से सभी आवश्यक संसाधनों को जुटाने के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'सुदूर क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ'
मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 तक देश के एक लाख 50 हजार उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. यह सुदूर क्षेत्रों के लोगों के लिए न सिर्फ लाभदायी होगा, बल्कि संबंधित केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिलेगा.

'लोगों को इलाज में मिलेगी काफी राहत'
साथ ही कोरोना से जुड़ी राहत सामग्रियों पर बने मंत्री समूह के प्रस्ताव पर जीएसटी काउंसिल की मुहर लगने से जहां ब्लैक फंगस की दवा लोगों को टैक्स फ्री उपलब्ध होगी.

वहीं, अन्य दवाओं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों पर टैक्स घटने से देश और राज्यवासियों को इलाज में काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना की दवा पर GST कम होने पर विपक्ष का वार- 'लोगों को दिग्भ्रमित करने में जुटी सरकार'

केंद्र सरकार ने घटाई GST की दरें
बता दें कि जीएसटी (GST) परिषद ने ब्लैक फंगस की दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है. कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवाओं मसलन रेमडेसिविर, उपकरणों, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और चिकित्सा ग्रेड ऑक्सीजन पर कर की दर में कटौती की है.

हालांकि, कोरोना के टीके पर कर की दर को पांच प्रतिशत पर कायम रखा गया है. नई दरें सितंबर अंत तक मान्य होंगी. सरकार इस अवधि को सितंबर से आगे बढ़ाने पर भी विचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details