पटना:बिहार केस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने उप स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में परिवर्तित करने और ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा को कर मुक्त करने पर केंद्र सरकार (Central Government) का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की दीर्घकालीन योजनाओं का स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई
मंत्री मंगल पांडेय ने जताया आभार
स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने इसके लिए पीएम मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन और जीएसटी काउंसिल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का लोहा मान रही है.
तभी तो जी-7 की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री ने दुनिया के हर नागरिक के लिए एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 'वन अर्थ-वन हेल्थ' की परिकल्पना पेश कर वैश्विक नेताओं का समर्थन भी हासिल कर लिया.
''कोरोना से उत्पन्न स्थिति और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार की दीर्घकालीन योजनाओं का स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. केंद्र सरकार जहां तीसरी वेव को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है. वहीं, बिहार सरकार भी अपने स्तर से सभी आवश्यक संसाधनों को जुटाने के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार