लेसी सिंह का महागठबंधन सरकार को लेकर बयान पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सियासी घमासान को शोर थामें नहीं थम रहा. महागठबंधन की सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए हैं और इसके अंदर प्रमुख दल आरजेडी-जदयू नेताओं की बयान बाजी ने महागठबंधन की सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच जदयू मंत्री लेसी सिंह का बयान (Minister Lesi Singh statement) है कि महागठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक है और सरकार आगे भी चलेगी हम लोगों को पूरी उम्मीद है आरजेडी का नेतृत्व पूरे मामले में कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ेंःRamcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'
कार्रवाई के लिए आरजेडी नेतृत्व सक्षम ः लेसी सिंह से जब पूछा गया कि सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर आप की पार्टी चाहती है कार्रवाई हो लेकिन आरजेडी के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हमलोगों की पार्टी की राय स्पष्ट है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अपनी बात कह दी है. हम लोगों की राय है सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए और सभी धर्म ग्रंथों का भी. अब पूरे मामले में कार्रवाई करने के लिए आरजेडी नेतृत्व सक्षम है. हम लोग आशावादी लोग हैं और आरजेडी नेतृत्व सक्षम है.
बीजेपी से नजदीकी सिर्फ अफवाहः बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने के सवाल पर लेसी सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है अफवाह उड़ाई जा रही है. महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. सरकार चलने में और चलाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन की सरकार बिहार के हर तबके के लिए कृत संकल्पित है. सभी के विकास के लिए काम कर रही है तो गठबंधन में और सरकार में कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.
"महागठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक है और सरकार आगे भी चलेगी हम लोगों को पूरी उम्मीद है आरजेडी का नेतृत्व पूरे मामले में कार्रवाई करेगा. हागठबंधन की सरकार बिहार के हर तबके के लिए कृत संकल्पित है. सभी के विकास के लिए काम कर रही है तो गठबंधन में और सरकार में कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोगों की राय है सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए और सभी धर्म ग्रंथों का भी. अब पूरे मामले में कार्रवाई करने के लिए आरजेडी नेतृत्व सक्षम है"- लेसी सिंह, मंत्री जेडीयू
महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहींः सूबे की राजनीतिक परिदृश्य में साफ दिख रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले सुधाकर सिंह का बयान और फिर उसके बाद शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर ने रामचरित्र मानस को लेकर जिस प्रकार से आपत्तिजनक बातें कही है. उसको लेकर जदयू खेमे में काफी नाराजगी है. कार्रवाई नहीं होने से जदयू की तरफ से मोर्चा भी खोल दिया गया है . इसके बाद भी जेडीयू की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सरकार अच्छे से चल रही है.
ट्विटर पर भी लगातार हो रहा हमला: महागठबंधन के अंदर लगातार हो रही बयानबाजी से विवाद बढ़ रहा है पहले कृषि मंत्री पद से सुधाकर सिंह को विवाद के कारण ही इस्तीफा देना पड़ा था. अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी रामचरितमानस पर दिए बयान के कारण विवाद में हैं. कैबिनेट की बैठक के दौरान भी मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को विवादों से दूर रहने की बात कही थी. हालांकि उसके बाद जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर का सपोर्ट किया और उसी के बाद विवाद और बढ़ा है. रही सही कसर शिक्षा मंत्री के ट्वीट ने पूरी कर दी. उसके जवाब में जदयू के तरफ से भी मुख्य प्रवक्ता नीरज और अन्य प्रवक्ताओं ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.