पटना:अग्निपथ योजना के खिलाफ (Agneepath Protest In Bihar) बुधवार को महागठबंधन के राजभवन मार्च (Mahagatbandhan Raj Bhawan March) के ऐलान पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहा है. बिहार के युवा अब भटकने वाले नहीं हैं. कल भारत बंद ने यह साबित कर दिया कि बिहार के युवा अग्निपथ योजना के साथ हैं.
पढ़ें- तेजस्वी का ऐलान- 'अग्निपथ' के विरोध में 22 जून को करेंगे राजभवन मार्च
'अग्निपथ योजना के साथ हैं युवा': जीवेश मिश्रा ने कहा कि युवा इस योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. विपक्ष कुछ भी कर ले लेकिन बिहार के युवा अब उनके साथ नहीं हैं. यह सब कुछ स्पष्ट हो गया है क्योंकि युवाओं ने इस योजना को बहुत बारीकी से समझ लिया है. उन्होंने बिहार के विपक्षी दलों पर भी तंज कसा और साफ साफ कहा कि जिस तरह से अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने युवाओं को भड़काने का काम किया है देश की जनता ने भी देखा है और बिहार की जनता भी बहुत करीब से सब कुछ देख रही है.
"समय आने पर ऐसे नेताओं को जवाब भी जनता देती रही है. जिन्हें जनता ने बार बार नकारने का काम किया है वो आज किसी न किसी तरह राजनीति कर लोगों को भ्रम में डालना चाहते हैं लेकिन देश के युवा सब कुछ समझ चुके हैं. इन विपक्षियों की चाल में अब युवा फंसने वाले नहीं हैं. विपक्ष कुछ कर ले कुछ होनेवाला नहीं है. युवाओं के लिए यह अच्छी योजना है और युवा बढ़ चढ़कर इस योजना के तहत देश सेवा करेंगे."-जीवेश मिश्र, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार
22 जून को राजद का राजभवन मार्च :'अग्निपथ' को लेकर विपक्ष काफी आक्रामक दिख रहा है. तेजस्वी यादव रविवार को ट्वीट कर कहा, ''युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून, सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएँ Take off से पहले ही Crash हो जाती है. ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन BJP के लोग आखिर तक फालतू में इनका Hip-Hip Hurray..करते रहते हैं और बाद में योजना वापस ले लेते हैं.''
क्या है अग्निपथ योजना: भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. वहीं, गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.
पढ़ें- RJD के राजभवन मार्च पर भड़के नितिन नवीन, कहा- 'युवाओं के भविष्य की नहीं है चिंता'