पटना:जातीय जनगणना मामले में बीजेपी कोटे से मंत्री जनक राम ने कहा कि सीएम नीतीश जो करेंगे उनके साथ पूरी कैबिनेट है. उनका इसपर जो भी फैसला होगा कैबिनेट साथ देगी. वहीं,उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है. इस मुद्दे पर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बिहार सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) से जब इस मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया तो वे इससे बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है और संविधान में जो बातें कही गई हैं, उसका पालन सभी भारतीय नागरिक करते हैं.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट के मंत्री का PA गिरफ्तार, गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस
सबको गाना चाहिए राष्ट्रगान:मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के संविधान के अनुसार देश को चला रहे हैं. राष्ट्रगान देश के लोग नहीं गाएंगे तो और कौन गाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य होना चाहिए. इस मामले पर वो जवाब देने से बचते नजर आए. मंत्री जनक राम ने जातीय जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
जातीय जनगणना पर नीतीश के साथ बीजेपी: मंत्री ने जातीय जनगणना पर कहा कि पहले से ही अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की अलग से गणना की जा रही है. इस बार जाति जनगणना का मामला सामने आया है तो केंद्र सरकार ने पूरी तरह से इसे मना कर दिया है. बिहार में एनडीए की सरकार है. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार हैं, अगर वो जातीय जनगणना राज्य सरकार के खर्चे पर कराना चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें साथ देगी. हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं. वह जो चाहेंगे उसका समर्थन भारतीय जनता पार्टी बिहार में करेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP