पटना: प्रदेश जदयू कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम(Public Hearing Program) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) शामिल हुए. मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उसका निपटारा किया.
यह भी पढ़ें-जनसुनवाई में बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'कार्यकर्ताओं की समस्याओं का हो रहा निपटारा'
शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह अपने प्रभार वाले जिले के दौरे पर गए हैं, इस कारण दोनों मंत्री पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने प्रभार वाले नालंदा और शेखपुरा जिले के दौरा पर गए हैं, जबकि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह अपने प्रभार वाले मधुबनी जिले के दौरे पर गईं हैं.
पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने के लिए पार्टी की तरफ से जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें सप्ताह में 4 दिन विभिन्न विभाग के मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होते हैं और इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सीधे मंत्री से मुखातिब होकर अपनी समस्याओं को रखते हैं. कार्यकर्ताओंं की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्वारा उसका निपटारा किया जाता है.
बता दें कि 5 साल पहले जदयू के मंत्री भी पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे लेकिन नीतीश कुमार के जनता दरबार समाप्ति के बाद जदयू के मंत्रियों ने भी पार्टी कार्यालय में आना बंद कर दिया था. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार लगाने के बाद पार्टी की ओर से मंत्रियों को भी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें-BJP कार्यकर्ता पहुंचे JDU कार्यालय, लेकिन जनसुनवाई में भी नहीं सुना सके 'दुखड़ा'
यह भी पढ़ें-'पटना नगर निगम की हड़ताल की CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग, जल्द समस्या का होगा समाधान'