पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान(Jamui MP Chirag Paswan) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर नीतीश के मंत्री बिजेन्द्र कुमार ने करारा हमला किया है. उन्होंने एक ओर जहां चिराग पासवान को गद्दार बताया तो वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी को बीजेपी का रिजेक्टेड माल कहा. बता दें कि मंत्री बिजेन्द्र यादव मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. जैसे ही मीडिया कर्मियों ने पूछा कि चिराग पासवान बीजेपी के लिए उपचुनाव में वोट मांग रहे थे. इस सवाल को सुनते ही बिजेन्द्र यादव ने उन्हें एनडीए का गद्दार कहा. मंत्री ने कहा कि एनडीए में रहकर एनडीए के ही उम्मीदवार को हराने के लिए चिराग मैदान में थे. ये गद्दारी नहीं तो और क्या है?
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव LIVE: दोपहर 1 बजे तक 31.90 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 29 और मोकामा में 34% वोटिंग
''चिराग पासवान एनडीए का गद्दार है. एनडीएम में रहकर पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए मैदान में उतर गया था. चिराग की राजनीति चलने वाली नहीं है. जहां तक युवाओं को आगे बढ़ाने की बात है. तो मुख्यमंत्री कहते ही रहते हैं. तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात करते हैं वो सही है. मुख्यमंत्री जो चाहते हैं वो होना ही है''- बिजेन्द्र यादव, मंत्री बिहार सरकार
'चिराग गद्दार हैं': बिजेंद्र यादव ने चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राम विलास जी का भी हमलोगों ने साथ दिया था. लेकिन क्या हुआ? कैसे चिराग ने गद्दारी किया आप लोगों ने देखा होगा. कैसे एनडीए में रहकर अपने पार्टी के उम्मीदवार को हराने का काम किया था. ये सभी ने देखा है. चिराग पासवान किस तरह की राजनीति कर रहे हैं यह बिहार के लोग अच्छे तरीके से जानते हैं. मंत्री बिजेन्द्र यादव से जब पूछा गया कि मांझी जी महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा की 'मांझी जी कह रहे हैं तो उसपर विचार होगा. इसमें कहां कोई दिक्कत है'.
'सुशील मोदी बीजेपी के रिजेक्टेड माल': वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया. बिजेन्द्र यादव ने कहा कि सुशील मोदी आज क्या कुछ बोल रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है. हम लोग भी देख रहे हैं. लेकिन, ये वही सुशील मोदी थे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा करते थे. आज उनकी भाषा बदल गई है. भाजपा में अपनी जगह बनाने के लिए वह कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं.
उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा: बिजेन्द्र यादव ने दावा किया कि जनता महागठबंधन के साथ है. भाजपा के नेता या चिराग पासवान कहीं कुछ बोलें, किसी भी तरह की बात करें उससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. कहीं ना कहीं जो 2 सीटों पर उपचुनाव (Bihar by election 2022 ) हो रहा है वहां महागठबंधन के उम्मीदवार की ही जीत होगी.