पटना: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक और जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजधानी के कारगिल चौक से साइकिल यात्रा को रवाना किया. इस दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.
योजना से युवाओं को जोड़ना है मकसद
मौके पर साइकिल यात्रा को रवाना करने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह यात्रा पहले फेज में नालंदा जिले में जाएगी और वहां के ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य मकसद युवाओं को जोड़कर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.
'दूरगामी योजनाओं को चुनते हैं नीतीश कुमार'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना को लेकर यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूमकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हमेशा उन्हीं योजनाओं को चुनते हैं, जिससे दूरगामी प्रभाव लोगों पर पड़े.
साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए जदयू नेता 'जल जीवन हरियाली कार्यक्रम बनेगा सफल '
अशोक चौधरी ने कहा कि कई नेता लोगों के बीच शॉर्टकट अपनाकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं और लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार हमेशा दूरगामी निर्णय करते हैं. जिससे आने वाले पीढ़ी को फायदा हो. इसके तहत ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम है. जिसको सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है.