पटना:महागठबंधन की नई सरकार कैबिनेट विस्तारके साथ ही विवादों से घिरी है. पहले कानून मंत्री मंत्री का मामला आया फिर शिक्षा मंत्री को लेकर बयानबाजी हुई. पूर्व सांसद आनंद मोहन का मामला अभी भी तूल पकड़े हुए है. वहीं इन विवादों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है और वह है लालू के दामाद शैलेश कुमार (lalu Yadav Son In Law Shailesh Kumar) का. दरअसल जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव की बैठक में उनके साथ उनके जीजा शैलेश कुमार की मौजूदगी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. वहीं इस मामले पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने बयान देते हुए शैलेश का बचाव किया है.
पढ़ें-तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज
लालू के दामाद का अशोक चौधरी ने किया बचाव: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पांचवीं बार हमने भी मंत्री पद की शपथ ली है और कई बार नजदीकी लोग जब कार्यभार संभालते हैं तो चले जाते हैं. लेकिन जब विभागीय बैठक हो रही हो तो शैलेश कुमार को भी इसका ध्यान रखना चाहिए था. ऐसे यह कोई बड़ा मामला नहीं है. एनडीए सरकार में मुकेश सहनी के भाई के कार्यक्रम में जाने पर काफी विवाद हुआ था और आरजेडी की तरफ से मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग हुई थी.
"जब नए विभाग में जाते हैं तो करीबी शुभचिंतक चले जाते हैं. हमारे साथ भी होता रहा है. इस बार भी जब हम कार्यभार संभालने गए थे तो आरजेडी के एमएलसी हमारे साथ थे. शैलेश जी चले गए होंगे लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए था कि जब ऑफिशियल मीटिंग चल रही है तो वहां से हट जाना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा मामला है. इससे पहले मुकेश सहनी के भाई भी गाड़ी लेकर चले गए थे. ऐसी घटना का यह मतलब नहीं है कि कोई मंत्री को हाईजैक कर रहा है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
मुकेश सहनी ने मांगी थी माफी तो क्या तेजप्रताप भी...: भले ही अशोक चौधरी इस पूरी घटना को लेकर बचाव की मुद्रा में आ गए हों लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि जब बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजना का उद्घाटन किया था तो काफी बवाल हुआ था. सरकारी प्रोटोकॉल देने के मुद्दे को लेकर भी बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था. उसके बाद मुकेश सहनी को सीएम नीतीश कुमार से बकायदा माफी मांगनी पड़ी थी. उस वक्त विपक्ष की भूमिका में रहे आरजेडी ने मुकेश सहनी की इस्तीफे की मांग तक कर दी थी. लेकिन अब अब मंत्री अशोक चौधरी कह रहे हैं कि यह बड़ा मामला नहीं है.