पटना: किसान आंदोलन को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. किसान आंदोलन में किसानों की भूमिका को लेकर बीजेपी आक्रामक है. पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि आंदोलन किसानों के बजाय बीजेपी विरोधी गुट के लोग कर रहे हैं.
'किसान आंदोलन प्रायोजित, बिचौलिए और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग कर रहे नेतृत्व' - tukade tukade gang
किसान आंदोलन में किसानों की भूमिका पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन प्रायोजित है. टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य और बिचौलिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.
टुकड़े-टुकड़े गैंग आंदोलन में सक्रिय
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान अधिनियम को लेकर देशव्यापी आंदोलन जारी है. बीजेपी नेता किसान आंदोलन को लेकर आक्रामक है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि आंदोलन में किसान सक्रिय नहीं है. आंदोलन राजनीति से प्रेरित है.
बिचौलियों के हाथ में आंदोलन
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आंदोलन में किसान पूरी तरह गायब है. टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य और दलाल किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. लिहाजा वो अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किसान आंदोलन के नाम पर देश की जनता का ध्यान भटका रहे हैं.