बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार आलोक रंजन पहुंचे बिहार म्यूजियम, लिया जायजा - मंत्री आलोक रंजन

कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने पटना स्थित बिहार म्यूजियम का निरीक्षण किया. इस दौरान म्यूजियम पहुंचकर सभी गैलरी में घूमकर चीजों का जायजा भी लिया.

आलोक रंजन
आलोक रंजन

By

Published : Feb 18, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 11:05 PM IST

पटना:कला संस्कृति एवं युवा विभाग के नवनिर्वाचित मंत्री आलोक रंजन इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. आलोक रंजन ने सभी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही कला संस्कृति विभाग अंतर्गत आने वाली सभी निदेशालय के कार्यों का जायजा भी लिया.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:शिक्षा, रोजगार अधिकार यात्रा पहुंची भागलपुर, कई छात्र हुए शामिल
बिहार म्यूजियम का निरीक्षण
कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने पटना स्थित बिहार म्यूजियम का निरीक्षण किया. म्यूजियम पहुंचकर सभी गैलरी में घूमकर चीजों का जायजा लिया. इस अवसर पर मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि कला संस्कृति विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार बिहार म्यूजियम पहुंचे हैं.

पुरानी चीजों को जानेंगे लोग
मंत्री ने कहा कि बिहार म्यूजियम में पुरानी चीजें हैं उन्हें लोग देखकर उनके इतिहास के बारे में जान सकेंगे. साथ ही उचित जानकारी मिल सकेगी. उसे बिहार में काफी अच्छे तरीके से संजोकर रखा गया है. देश में और विश्व में बिहार म्यूजियम की अपनी एक पहचान है. जो आने वाले समय में और अधिक विकसित होगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details