बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: अवैध हथियार कारोबार का फैलता जाल, पांचवें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ (Mini Gun Factory Revealed In Patna) है. पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित आग्नेयास्त्र एवं उपकरणों के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

By

Published : Feb 26, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 8:51 PM IST

पटना में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा

पटना:राजधानी पटना में मिनीगन फैक्ट्री (Patna Crime News) का खुलासा हुआ है. इसको लेकर पटना एसएसपी डॉक्टर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की धनरूआ थानान्तर्गत क्षेत्र के वीरचकिया में कुछ लोगों द्वारा अवैध देसी आग्नेयास्त्र बनाने की मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस को मिली जानकारी के बाद इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें-खगड़िया में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, पुलिस ने मकान मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया खुसासा :मामले को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि- "टीम मेंसहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी, थानाध्यक्ष धनरूआ तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल किया गया. विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरचकिया गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित टुनटुन यादव के खेत मे चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर घेराबन्दी कर 3 संदिग्धों को पकड़ा गया जबकि चट्टान यादव नामक व्यक्ति भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान इनके पास से और खेत में संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित आग्नेयास्त्र एवं आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण को बरामद किया."

पटना में मिनीगन फैक्ट्री : पटना एसएसपी डॉक्टर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया की में धनरूआ थाना क्षेत्र के टुनटुन यादव के खेत में त्रिपाल के सहारे इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पहले भी इसी इलाके से पकड़े गए मिनी गन फैक्ट्री के तार इस गिरोह से जुड़े हैं फिलहाल यह पांचवा मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है जो पटना जिले से पकड़ा गया है. इस मामले में गिरफ्तार चारों मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने वाले लोगों से इस ग्रुप में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Feb 26, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details