पटना: राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र के ज्योति पुरम कॉलोनी हाउस नंबर-65 में रविवार की देर रात खाली पड़े घर में चोरों ने ताला काटकर लाखों रुपये मूल्य की सामानों की चोरी की घटान को अंजाम दिया गया. घटान राजीव नगर इलाके में रहने वाले एक माध्यमिक शिक्षा संघ के जनरल सेक्रेटरी इंद्र शेखर शर्मा के घर हुई.
पटना: जनरल सेक्रेटरी के खाली पड़े घर में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
राजीव नगर इलाके में देर रात खाली पड़े घर में चोरों ने ताला काटकर लाखों रुपये मूल्य की सामानों की चोरी की घटान को अंजाम दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है
चोरी की घटना के बाद घर में लगें सीसीटीव के आधार पर 2 चोर करीब 2 बजकर 19 मिनट पर आते दिखाई दे रहे हैं और लगभग दो घंटों तक एक मकान में चोर इतमिनान से चोरी की घटना को अंजाम दे कर लगभग 4 बजकर 31 मिनट पर बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस पर उठ रहे है सवाल
इन घटनाओं के अतिरिक्त प्रत्येक माह राजधानी में किसी ना किसी व्यक्ति के घर में चोरी की घटना घटित हो रही है लेकिन चोरी के किसी भी मामले का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती दल इन्हीं मार्गों पर सर्वाधिक पेट्रोलिंग करती है. फिर भी चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.