पटना:रमेश कुमार शर्मा की चर्चा इन दिनों पूरे बिहार में है, क्योंकि इस बार देश में चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों में शर्मा सबसे अधिक धनवान हैं. वह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. अपने शपथ पत्र में इन्होंने 1 हजार 107 करोड़ संपत्ति होने की बात कही है. उनका मुकाबला यहां बीजेपी के राम कृपाल यादव और राजद से मीसा भारती से है. रमेश शर्मा तीन दशक से मुंबई में रह रहे हैं. उनके कई तरह के बिजनेस हैं. शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के झूठे वादों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
रमेश कुमार शर्मा खासकर शिपिंग और फिल्म निर्माण के व्यापार से जुड़े रहे हैं. अब पाटलिपुत्र की जनता की सेवा करना चाहते हैं. रमेश शर्मा क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने और स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जन सुविधाओं पर काम करने का वादा कर रहे हैं. साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने विक्रम से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ा. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इस बार चुनाव आयोग ने पानी का जहाज इन्हें सिंबल के तौर पर दिया है.
1 हजार 107 करोड़ की संपत्ति
चार्टर्ड इंजीनियर डिग्री धारक शर्मा के पास नौ वाहन हैं. इनमें फॉक्सवैगन जेट्टा, होंडा सिटी और ओप्टा शेवरले शामिल हैं. यह जानकारी उन्होंने अपने हफलनामे में दी है. शर्मा ने अपनी कुल संपत्ति 11,07,58,33,190 रुपये घोषित की है, जिसमें 7,08,33,190 चल संपत्ति है.