पटनाः राजधानी पटना से सटे मनेर स्थित मशहूर सूफी संत मखदूम शाह दौलत मनेरी की दरगाह पर बिहार के लोकायुक्त सदस्य एवं न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी पहुंचे. जहां पर सबसे पहले उन्होंने बड़ी और छोटी दरगाह पर चादरपोशी की और लोकायुक्त ने छोटी दरगाह का भर्मण किया. साथ ही मकबरे की खूबसूरती की तारीफ भी और इसके बारे में जाना.
सूफी संत मखदूम शाह दौलत की दरगाह पहुंचे लोकायुक्त सदस्य
बताते चले कि लॉक डाउन के छह महीने के बाद घर से निकलने पर लोकायुक्त अपने पत्नी के साथ सीधे मनेर दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य और अमन चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने छोटी दरगाह इब्राहीम खान के मकबरे में घूमा और उसकी खूबसूरत बनावट देखकर उसकी तारीफ की. वहीं इसके अलावा उन्होंने मनेर दरगाह में बने तालाब का भी भ्रमण किया. वहीं मनेर दरगाह शरीफ के परिसर में जो भी काम चल रहे थे और जो अभी अधूरे हैं. इसको लेकर भी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.
सूफी संत मखदूम शाह दौलत का दरगाह 6 महीने से बंद थी दरगाह
वैसे बता दें कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन को लेकर पिछले 6 महीने से दरगाह बंद थी, तो वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर खुलने के बाद बिहार के लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी चादर पोशी करने पहली बार पहुंचे थे.
मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती
आपको बता दें कि मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती है. यहां पर प्रसिद्ध मखदूम शाह दौलत एवं इब्राहिम खान का मकबरा है. जो अब बिहार पर्यटन विभाग ने अपने अधीन कर लिया है. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग की तरफ से की जाती है.
वहीं लोकायुक्त सदस्य के दौरे पर सज्जादानशीन खानकाह मनेर के गद्दी नसी सईद तारिक इनायत फिरदोसी ने बताया की लोकायुक्त न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा व उनकी पत्नी छह महीने बाद घर से नहीं निकले और निकलने के बाद मनेर पहुंचे और चादरपोशी की. उन्होंने यहां मुल्क और सूबे की तरक्की के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य, कोरोना जल्द से जल्द खत्म होने और अमन चैन की दुआएं मांगी.