बिहार

bihar

ETV Bharat / state

79 ट्रेनों से आज सवा लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार, महाराष्ट्र से सबसे अधिक 18 ट्रेन - प्रवासी मजदूरों

बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है.

Patna
Patna

By

Published : May 28, 2020, 10:30 AM IST

पटनाःदूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 050 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 18 ट्रेन और पंजाब से 11 ट्रेन बिहार आएगी. एक दर्जन राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी बिहार पहुंच रहे हैं.

गृह जिले पहुंचाए जाएंगे प्रवासी
स्पेशल ट्रेन से लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. 28 मई तक आने वाले श्रमिकों की संख्या 20 लाख से अधिक हो जाएगी. आने वाली 79 ट्रेनों में से महाराष्ट्र के 18 ट्रेन से 29 हजार 7 सौ प्रवासी, गुजरात के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, राजस्थान के 5 ट्रेन से 8 हजार 250 प्रवासी, पंजाब के 11 ट्रेन से 18 हजार 150 प्रवासी, कर्नाटक के 2 ट्रेन से 3 हजार 3 सौ प्रवासी, हरियाणा के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, तमिलनाडु के 3 ट्रेन 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर 1 एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, उत्तराखंड के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, राजधानी के 2 ट्रेन से 2 हजार प्रवासी आएंगे. वहीं, बिहार के अंदर 25 ट्रेनों से 41 हजार 250 प्रवासी गृह जिले जाएंगे.

बिहार पहुंचेंगे प्रवासी

कोरोना संक्रमित की संख्या डबल
बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1 हजार 347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है. इसमें से 12 सौ से अधिक ट्रेनें बिहार आ चुकी है. बिहार में ब्लॉक क्वारेंटाइन केंद्रों पर 12 लाख से अधिक प्रवासी रह रहे हैं. जांच में बड़ी संख्या में प्रवासी संक्रमित मिल रहे हैं. एक सप्ताह में ही बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या डबल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details