पटना: जिले के अथमलगोला प्रखंड में बुधवार की दोपहर फौजदार सिंह हाई स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा हुआ. क्वारंटाइन किए लोगों ने इस दौरान जिला प्रशासन की जमकर आलोचना की. हालांकि बाद में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया और सभी को तुरंत खाना दिया गया.
पटना: भोजन नहीं मिलने पर प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर में काटा बवाल - कोरोना वायरस
पटना के अठमलगोला में बने क्वारंटाइन सेंटर में देरी से खाना मिलने के कारण लोगों ने जमकर बवाल काटा. बाद में प्रशासन की मदद से उन्हें शांत कराया गया.
फौजदार सिंह हाई स्कूल में प्रखंड को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया. जिसमें बिहार के प्रवासी मजदूरों को 21 दिन के लिए क्वारंटाइन के लिए रखा गया. सभी को सरकार की ओर से किट भी उपलब्ध कराया गया. लेकिन बुधवार की दोपहर का भोजन देर से मिलने और भरपेट भोजन नहीं मिलने के कारण प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, भोजन वितरण के दौरान भोजन कई लोगों को नहीं मिल पाया. जिससे प्रवासी मजदूर आक्रोशित हो गए. बता दें कि इस क्वारंटाइन सेंटर में लगभग 77 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.
CO ने दी जानकारी
अथमलगोला प्रखंड के सीओ पंकज कुमार ने बताया कि अचानक पचास से अधिक मजदूर बढ़ गए हैं. जिसके कारण भोजन घट गया. उन्होने कहा कि भोजन जल्द ही उपलब्ध कराया जा रहा है. दाल और सब्जी है. जबकि चावल की कमी थी. फिर भी प्रशासन की ओर से सभी को भोजन दिया गया.