बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए हो रहा है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. अब कोई भी श्रमिक अपने राज्य को जाने के लिए पंजीकरण कराकर जा सकता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

By

Published : May 17, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों और लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. दिल्ली सरकार ने अभी तक बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में ट्रेन भेजी है. अभी तक दिल्ली सरकार केवल शेल्टर होम, रैन बसेरा या अन्य सरकारी इंतजाम में रह रहे प्रवासी मजदूरों या अन्य लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके राज्यों में भेज रही थी, जो यहां फंसे हुए थे.

https://roads.jantasamvad.org/train/passenger इस लिंक पर जाकर दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूर लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, फिर सरकार उन्हें ट्रेन के जरिए अपने राज्य भेजेगी.

अभी तक 35000 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया

अभी तक 35000 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित तरीके से अपने-अपने राज्य भेजा जाए. इसके लिए सरकार ने यह प्रक्रिया शुरू की है. दिल्ली सरकार ने अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली में फंसे 35000 प्रवासियों को उनके राज्य में भेजा है. इसके अलावा 12000 और लोग आज आठ अलग-अलग ट्रेनों के जरिए अलग-अलग राज्यों में भेजे जाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आज जाएंगी 8 ट्रेनें
दिल्ली सरकार ने अभी तक बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में ट्रेन भेजी हैं. अभी तक दिल्ली सरकार केवल शेल्टर होम, रैन बसेरा या अन्य सरकारी इंतजाम में रह रहे प्रवासी मजदूरों या अन्य लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके राज्यों में भेज रही थी. जो यहां फंसे हुए थे. इसके अलावा और अन्य लोग भी जो अलग-अलग राज्यों में आकर दिल्ली में फंसे थे, उनको भी अब सरकार के शेल्टर होम में लाया जा रहा था. उसके बाद उनके जाने की व्यवस्था की जा रही थी.

लेकिन अब दिल्ली सरकार ने सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जिसके बाद अपने राज्य को जाने वाले कोई भी श्रमिक पंजीकरण कराकर जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details