पटना: मसौढ़ी में कोरोना अपना पांव पसारता जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के कुल 8 गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उस गांव में स्टीकर और पंपलेट चस्पा कर वहां के आसपास के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि उस गांव में न जाएं.
कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी यह भी पढ़ें- पूरे देश में भक्त कहीं भी मंगा सकेंगे पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू
मसौढ़ी में तेजी से फैल रहा कोरोना
अब तक आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. मसौढ़ी प्रखंड में धनौती और भलुआ गांव, धनरूआ प्रखंड में लवाइच, रामपुर जैतिया और राढा गांव, वहीं पुनपुन प्रखंड में पोठही, पैमार और बसुहार गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इन सभी गांव में चिन्हित घरों को स्टीकर और पंपलेट चस्पा कर गांव के अन्य लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि इसके घर के आसपास नहीं जाएं. गांव को सैनेटाइज भी किया जा रहा है.
कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी किया जा रहा है टीकाकरण
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढी धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में युद्धस्तर से कोवीड की जांच की जा रही है. पेंशनर और 45 वर्ष के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. मसौढी में 538, धनरूआ में 377 एवं पुनपुन में 530 लोगों को अब तक टीकाकरण दिया जा चुका है. जिसमें पेंशनर और 45 वर्ष के लोग शामिल हैं. मसौढ़ी में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों को लेकर एक बार फिर से दहशत का आलम है. गांव में लोगों के बीच कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. लोग एक बार फिर से सहमे और डरे हुए हैं.
कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी यह भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत
यह भी पढ़ें- बदरुद्दीन के बेटे को धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैलाने देंगे- गिरिराज सिंह
यह भी पढ़ें- कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़, ईटीवी भारत की अपील- 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'