बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : गंगा से सटे इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना - मौसम विभाग

बिहार में बारिश और वज्रपात का लगातार खतरा बना है. मौसम विभाग के अनुसार गंगा से सटे इलाकों में भीषण बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.

patna
patna

By

Published : Jul 23, 2020, 3:19 PM IST

पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गंगा से सटे इलकों में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इस परिस्थिति में मौसम विभाग ने लोगों अपने घरों में रहने की हिदायत दी है.

इससे पहले बिहार में अब तक बारिश सामान्य से 52% अधिक दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के सभी जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. बिहार के दक्षिणी पूर्वी भाग और उत्तर बिहार के एक-दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई.

इन प्रमुख जगहों पर दर्ज हुई बारिश
जिनमें प्रमुख खगड़िया 9 सेंटीमीटर, परसा 8 सेंटीमीटर, रोसरा 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों के ऊपर से गुजर रही थी. वह अब बिहार के मुजफ्फरपुर से होते हुए मणिपुर तक जा रही है. जिसके प्रभाव के कारण बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

भारी बारिश और वज्रपात की संभावना
वहीं, गंगा के मैदानी वाले इलाकों से सटे जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. बता दें कि मानसून 4 महीने तक सक्रिय रहता है. जिसमें बिहार में अब तक डेढ़ महीने से अधिक हो चुके हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल का मानसून बिल्कुल ही अलग है. इसलिए इस वर्ष मानसून में बारिश अधिक दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details