बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन 9 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, आंधी-वज्रपात और बारिश का अलर्ट - Alert for 9 districts of Bihar

मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर और सारण में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.

Meteorological Department issued alert
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jun 20, 2021, 3:36 PM IST

पटना: मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना ,अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें-Indaravajra App को लॉन्च कर भूला आपदा प्रबंधन विभाग, लोगों को नहीं मिल रही सही जानकारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

येलो अलर्ट जारी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजरने के कारण बिहार में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी आ रही है. इससे बिहार में बारिश हो रही है.

क्या है येलो अलर्ट?
बारिश को लेकर मौसम विभाग लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करता है. मौसम विभाग अलग-अलग रंगों के माध्यम से बारिश को लेकर चेतावनी जारी करता है ताकि लोग सतर्क और सावधान रहकर अपना काम कर सकें. येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है.

यह भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज भी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल

येलो अलर्ट का मतलब होता है कि लोग अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.

ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. वहीं, रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. रेड अलर्ट के मायने हैं कि अब जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details