पटना: मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना ,अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें-Indaravajra App को लॉन्च कर भूला आपदा प्रबंधन विभाग, लोगों को नहीं मिल रही सही जानकारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजरने के कारण बिहार में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी आ रही है. इससे बिहार में बारिश हो रही है.