बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भारी बारिश होने की संभावना, विभाग ने 17 जिलों को किया अलर्ट - rain in bihar

बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में भीषण बारिश हो सकती है. इसको लेकर कई जिलों को अलर्ट पर रख दिया है.

patna
patna

By

Published : Jul 21, 2020, 3:05 PM IST

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. बिहार के अरवल, जहानाबाद, पटना, वैशाली, गया, समस्तीपुर, सारण,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, सिवान, बक्सर, मधुबनी और दरभंगा जिला शामिल है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों में मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली और आंधी के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग इस दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले. घर पर ही और पक्के के मकान में शरण ले.

भारी बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के पूर्वानुमान में बताया था कि मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के पटना के ऊपर से हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों की तरह गुजर रही है. जिस कारण अगले कुछ दिनों तक बिहार में तेज आंधी, बिजली, वज्रपात, बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details