बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 12 जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना - वज्रपात से मौत

मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहने की अपील की है. मंगलवार को राज्य में बिजली गिरने 12 लोगों की मौत हो गई थी.

bihar
bihar

By

Published : Jul 8, 2020, 2:20 PM IST

पटनाः बिहार में लगातार बारिश और वज्रपात का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, लखीसराय, जमुई, बांका, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

विभाग ने की घरों में रहने की अपील
पिछले कुछ दिनों से बिहार में वज्रपात से सौंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया था. विभाग ने इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही विभाग ने कहा है कि अगर इस दौरान कोई बाहर फंस जाए तो सतर्क रहें और पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें.

वज्रपात से मौत
मंगलवार को राज्य में बिजली गिरने 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में बेगूसराय से सात लोग, भागलपुर से एक, मुंगेर से एक, कैमूर से एक, बांका से एक और जमुई से एक लोग शामिल थे. बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही इससे 105 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गई थी. साथ ही शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में 23 लोगों की मौत हो गई थी.

सीएम ने जताया था शोक
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक जताया था. साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख सहायता राशि देने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details