पटनाः बिहार में लगातार बारिश और वज्रपात का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, लखीसराय, जमुई, बांका, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
विभाग ने की घरों में रहने की अपील
पिछले कुछ दिनों से बिहार में वज्रपात से सौंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया था. विभाग ने इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही विभाग ने कहा है कि अगर इस दौरान कोई बाहर फंस जाए तो सतर्क रहें और पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें.