पटना:इस समय पूरा बिहार शीत लहर की चपेट में है. खासतौर से पटना, गया समेत कई जिले में शीत दिवस दर्ज की गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सभी से घरों में ही रहने की अपील की है.
बिहार में शीत दिवस का अलर्ट:मौसम विभाग नेबिहार में सोमवार को अगले 24 घंटे के लिए भीषण शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. दरअसल हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश का न्यूनतम तापमान: प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चल रही है. प्रदेश में सतही पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय, जबकि अधिकतम तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.