पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. बिहार के नालंदा, नवादा, गया, अरवल, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 8 जिलों में अगले दो से 3 घंटों में मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पटना: मौसम विभाग ने बिहार के इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट - meteorological department has issued an alert in 11 districts
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 8 जिलों में अगले दो से 3 घंटों में मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
तात्कालिक मौसम चेतावनी
वर्तमान रेडार/उपग्रह और अन्य प्रेक्षण के अनुसार नालंदा, नवादा, गया, अरवल, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में (दिनांक 21.08.2020 को भा.मा. स. 13:10 बजे से) मध्य मेघ-गर्जन/वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता थोड़ी कम देखने को मिल रही है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश जगहों पर बादल आते जाते रहेंगे और तेज हवा चलने की संभावना है.