बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिहार विधान मंडल के दो सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति के लिए नामित - Bihar News

बिहार विधान मंडल के दो सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति के लिए नामित किए गए हैं. इसको लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें मनेर के विधायक भाई बिरेंद्र और बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध कुमार को शामिल किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 11:08 PM IST

पटना:बिहार शिक्षा विभाग ने पटना जिला अंतर्गत राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति में बिहार विधानमंडल के दो सदस्यों को नामित कर दिया है. विभाग के शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) की ओर से शुक्रवार इसकी जानकारी दी गई है. विद्यालयों में बिहार विधानमंडल के दो सदस्यों मनेर के विधायक भाई बिरेंद्र और बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध कुमार विद्यालय प्रबंध समिति बिहार विधान मंडल में सदस्यों के रूप में नामित किया गया है.

यह भी पढ़ेंःJEE Main 2023: जहां नक्सलियों के डर से जाने से डरते थे लोग.. वहां के सौरभ को मिली जेईई मेंस में सफलता

दो सदस्यों को नामित करने का किया था अनुरोधःपटना जिला अंतर्गत शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय उच्च विद्यालय गुलजारबाग, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजारबाग, पटना सिटी, पटना कॉलेजिएट स्कूल, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी को नामित करने का अनुरोध किया गया था.

इसके अलावा राजकीय बालिका उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय पटना, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, पटना के इन राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति में विधानमंडल के दो सदस्यों को नामित करने का अनुरोध किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details