बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड का बिहार में मेगा शो, 26 हजार केंद्र पर BJP ने किया सुनने का इंतजाम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार में मन की बात का मेगा शो (Mega show of Mann Ki Baat in Bihar) होगा. मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण के लिए बिहार में 26000 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. अलग-अलग बूथ पर बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. इसको लेकर पूरे बिहार में व्यापक तैयारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 6:35 PM IST

बिहार में मन की बात कार्यक्रम का मेगा शो

पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड (100th episode of Mann Ki Baat ) के प्रसारण को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनता से रूबरू होते हैं और अपने मन की बात करते हैं. मन की बात कार्यक्रम पूरे तौर पर गैर राजनीतिक होता है. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के आयोजन पर बिहार भाजपा की ओर से विशेष तैयारी की गई है. 26000 केंद्रों पर नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे.

ये भी पढ़ेंः Mann Ki Baat 100 Episode पर वैशाली में किए गए इंतजाम, 1000 जगहों पर सुना जाएगा मन की बात कार्यक्रम

2014 में शुरू हुआ था कार्यक्रमः साल 2014 से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम मुकाम तक पहुंचता दिख रहा है. अनवरत चलने वाला कार्यक्रम शतक ठोकने को तैयार है. 100वें आयोजन पर बिहार में विशेष तरह की तैयारी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 100वें आयोजन को उत्सवी अंदाज में मनाने की तैयारी में है. पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि एक बूथ पर मौजूद रहकर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.


चार केंद्रीय मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में सुनेंगे मन की बातः पार्टी की ओर से मन की बात कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खास तरह की समितियों पर काम कर रही है. पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह निर्देशित किया है कि मन की बात कार्यक्रम को अपने क्षेत्र के बूथ पर सुने. चार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और आरके सिंह अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. मन की बात कार्यक्रम को लेकर राज्यव्यापी तैयारी की गई है. बिहार प्रदेश इकाई ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 जगह आयोजन का लक्ष्य रखा है. एक केंद्र पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.

26000 केंद्रों पर होगा कार्यक्रम आयोजितः मन की बात कार्यक्रम के संयोजक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मन की बात कार्यक्रम को लेकर निर्देशित किया जा चुका है. पूरे बिहार में कुल मिलाकर 26000 से ज्यादा कार्यक्रम का आयोजन होना है. एक केंद्र पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. राज्य के अंदर 10 बड़े आयोजन होंगे. जहां 2000 से अधिक लोग मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.

"पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मन की बात कार्यक्रम को लेकर निर्देशित किया जा चुका है. पूरे बिहार में कुल मिलाकर 26000 से ज्यादा कार्यक्रम का आयोजन होना है. एक केंद्र पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. राज्य के अंदर 10 बड़े आयोजन होंगे" -सुशील चौधरी, संयोजक, मन की बात कार्यक्रम

कृष्ण मेमोरियल हाॅल में सम्राट चौधरी सुनेंगे मन की बातः राजधानी पटना में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक है और इससे देश के अंदर कई बदलाव आए हैं. आज के डेट में खिलौनों के मामले में हम चीन पर निर्भर नहीं हैं और देसी खिलौनों की मांग बढ़ी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजधानी पटना में 406 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम सुनी जाएगी.

"मन की बात कार्यक्रम विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक है और इससे देश के अंदर कई बदलाव आए हैं. आज के डेट में खिलौनों के मामले में हम चीन पर निर्भर नहीं हैं और देसी खिलौनों की मांग बढ़ी है. राजधानी पटना में 406 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम सुनी जाएगी" - रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details