पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड (100th episode of Mann Ki Baat ) के प्रसारण को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनता से रूबरू होते हैं और अपने मन की बात करते हैं. मन की बात कार्यक्रम पूरे तौर पर गैर राजनीतिक होता है. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के आयोजन पर बिहार भाजपा की ओर से विशेष तैयारी की गई है. 26000 केंद्रों पर नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे.
ये भी पढ़ेंः Mann Ki Baat 100 Episode पर वैशाली में किए गए इंतजाम, 1000 जगहों पर सुना जाएगा मन की बात कार्यक्रम
2014 में शुरू हुआ था कार्यक्रमः साल 2014 से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम मुकाम तक पहुंचता दिख रहा है. अनवरत चलने वाला कार्यक्रम शतक ठोकने को तैयार है. 100वें आयोजन पर बिहार में विशेष तरह की तैयारी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 100वें आयोजन को उत्सवी अंदाज में मनाने की तैयारी में है. पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि एक बूथ पर मौजूद रहकर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.
चार केंद्रीय मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में सुनेंगे मन की बातः पार्टी की ओर से मन की बात कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खास तरह की समितियों पर काम कर रही है. पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह निर्देशित किया है कि मन की बात कार्यक्रम को अपने क्षेत्र के बूथ पर सुने. चार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और आरके सिंह अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. मन की बात कार्यक्रम को लेकर राज्यव्यापी तैयारी की गई है. बिहार प्रदेश इकाई ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 जगह आयोजन का लक्ष्य रखा है. एक केंद्र पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.