पटना:बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ चल रहा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) अब व्यापक रूप लेने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 294 नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.23 प्रतिशत
इस अभियान के तहत 3 माह में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर वर्ग और व्यवसाय के हिसाब से लोगों का अलग-अलग टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है.
नीतीश करेंगे टीका लेने का आह्वान
नीतीश कुमार लगातार टीकाकरण अभियान को गति देने की बात कर रहे हैं. वह आज शाम 4 बजे वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे और अभियान में लोग अधिक से अधिक हिस्सेदारी लें इसका आह्वान करेंगे. मुख्यमंत्री के मेगा अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाएगा. जीविका दीदियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी शिक्षकों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मदद ली जाएगी.
रोज 3.30 लाख लोगों को लगेगा टीका
6 माह में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सरकार ने लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य के तहत प्रतिदिन औसतन 3.30 लाख लोगों का टीकाकरण करना होगा. टीकाकरण अभियान के लिए सबसे जरूरी है टीके की उपलब्धता. जून के महीने से ही राज्य को करीब 24 लाख टीके का डोज मिलने का कोटा तय हुआ है. इस अभियान के तहत अब हर महीने एक करोड़ टीके की जरूरत होगी.
पटना डीएम ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का रखा लक्ष्य
पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में अंचल वार 11 वार्ड का चयन कर उस वार्ड में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने पटना शहरी क्षेत्र के 8 वार्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन एक सप्ताह के अंदर करने का लक्ष्य रखा है. ये वार्ड 58, 62, 38, 42, 48, 22, 23 और 34 हैं. अगर 1 सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य इन वार्डों में पूरा हो जाता है तो यह मॉडल अन्य वार्ड और पंचायतों के लिए अनुकरणीय बनेगा.
यह भी पढ़ें-13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध