पटना:बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सोमवार को भी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें समारोह को यादगार बनाने को लेकर चर्चा की गई. आपको बताएं कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आएंगे और 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करेंगे. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विधानसभा परिसर में ही कार्यक्रम को लेकर फैसला हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बिहार के लिए ऐतिहासिक पल, जिसमें राष्ट्रपति की मौजूदगी में सभी विधायक, पूर्व विधायक और सांसद गवाह बनेंगे. इस बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे.