बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छठ महापर्व को लेकर नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक, लिए गए कई फैसले - Patna Municipal Corporation meeting regarding Chhath festival

राजधानी में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मेयर सीता साहु की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में बांकीपुर अंचल क्षेत्र में जलजमाव हो जाने के कारण 16 मशीनें खराब हो गई थी. जिसके मरम्मत का काम जल्द कराने के लिए बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है. वहीं, नगर निगम ने छठ पर्व को लेकर सभी वार्डों में अतरिक्त सफाई कर्मी बहाल करने को लेकर भी फैसला लिया गया.

Patna Municipal Corporation

By

Published : Oct 22, 2019, 10:39 AM IST

पटना: राजधानी में नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक मेयर सीता साहु की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र में हुए जलजमाव को लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक में जलजमाव से खराब होने वाले सभी 16 मशीनों को जल्द ठीक कराने का निर्णय लिया गया. निगर की ओर से 92 फागिंग मशीनी खरीदने की भी बात कही गई है. साथ ही दीपावली और छठ पर्व को लेकर शहर के हर वार्ड में निगम अतिरिक्त सफाई कर्मियों की बहाली करेगी.

मॉनिटरिंग टीम का गठन
बता दें कि बांकीपुर अंचल कार्यालय क्षेत्र में जलजमाव ज्यादा हो जाने के कारण 16 मशीनें खराब हो गई थी. जिसके मरम्मत का काम कराने के लिए बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है. नगर निगम के पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि सरकार के द्वारा हमें आदेश मिला है कि 75 वार्डों में 75 टीमें निकलनी चाहिए. इसके बाद नगर निगम की ओर से मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया है. वहीं, नगर निगम ने एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है.

पटना नगर निगम की हुई बैठक

नगर विकास विभाग को लिखा गया पत्र
जानकारी के अनुसार इस बैठक में कंकड़बाग अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी पर वार्ड पार्षदों के द्वारा दिए गए शिकायत को लेकर बोर्ड की बैठक में उन्हें हटाने के लिए भी सहमति बन चुकी है, और सरकार के स्तर से उन्हें विभाग में भेजने के लिए नगर विकास विभाग को पत्र भी लिखा गया है.

बैठक में मैजूद रही मेयर सीता साहु

बैठक में इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • जिले के बाहर से आने वाली गाड़ियों पर लगेगा टोल टैक्स
  • शहरी क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावर कंपनी से टैक्स वसूलने की तैयारी
  • पर्व को लेकर नगर निगम हर वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मी करेगा तैनात
  • ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने को लेकर की गई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details