पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में 14 जून को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव की बैठक होगी. शिक्षा विभाग के द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि पहले यह बैठक 10 जून को दिन में 11:30 बजे से होने वाली थी.
ये भी पढ़ें-Patna Education: माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए वेतन जारी
यूनिवर्सिटी के कुलसचिवों की बैठक स्थगित : शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की तरफ से राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से जारी सूचना पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 10 जून को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. यह बैठक अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में अब 14 जून को दिन में 11:30 बजे से होगी. इसे शिक्षा विभाग के डॉक्टर मदन मोहन झा स्मृति सभागार में आयोजित किया जाएगा.
इस विषय पर बुलाई गई थी बैठक : विभाग के द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रस्तावित बैठक के कई एजेंडे हैं. जिनमें सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में लंबित परीक्षा के आयोजन की स्थिति. परीक्षाफल आधारित अनुदान वितरण की स्थिति, चतुर्थ चरण के महाविद्यालयों में डेट शिफ्टिंग से संबंधित प्रतिवेदन, चतुर्थ चरण के महाविद्यालय में सातवें पुनरीक्षण के बाद बकाया भुगतान संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन, गैर शैक्षणिक कर्मियों की रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन, प्रधानाचार्य की रिक्ति एवं आरक्षण रोस्टर संचालन का प्रतिवेदन, वेतन सत्यापन कोषांग के आपत्तियों के निराकरण से संबंधित प्रतिवेदन के अलावा अन्य एजेंडे भी शामिल हैं.
बता दें कि बिहार के कई विश्वविद्याल का सत्र काफी लेट चल रहा है. इस मामले को लेकर सीएम भी कई बार कह चुके हैं. इसको लेकर बिहार के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान भी सरकार का ध्यान खींच चुके हैं लेकिन अब जाकर ये बैठक विभिन्न मुद्दों पर होने जा रही थी. एक बार फिर इस बैठक को 14 जून के लिए बढ़ा दिया गया है.