पटना (पालीगंज ): पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय ब्राह्मण-भूमिहार युवजन संगठन के कार्यकर्ताओं ने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के निसरपुरा गांव में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने सरकार और भाजपा से उचित प्रतिनिधित्व की मांग की. वहीं, इस बैठक में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
पटना: ब्राह्मण-भूमिहार युवजन सभा की बैठक, BJP सांसद ने की शिरकत
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण-भूमिहार युवजन संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पालीगंज में बैठक की. बैठक में सरकार से उचित प्रतिनिधित्व की मांग की.
राष्ट्रीय ब्राह्मण-भूमिहार युवजन संगठन के बिहार अध्यक्ष अधिवक्ता मधेश्वर शर्मा ने भाजपा और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी और सरकार खासकर ब्राह्मण-भूमिहार जाति को उपेक्षित कर रही है, जिसका खमियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि समय रहते अगर संगठन उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया तो हम ब्राह्मण-भूमिहार युवजन संगठन के लोग आने वाले विधानसभा क्षेत्र में पुरजोर विरोध कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.
'ब्राह्मण और भूमिहार हैं नाराज'
वहीं, बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और भाजपा संगठन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से ब्राह्मण और भूमिहार कार्यकर्ता काफी नाराज हैं, हमने अभी आक्रोशित लोगों की बात सुनी. उन लोगों की मांग और नाराजगी को पार्टी संगठन की बैठक में उठाऊंगा.