पटना: राबड़ी आवास में महागठबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, शरद यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस से कोई भी इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचा. बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि चुनाव में जिस तरह हमारे नेताओं को रिस्पांस मिल रहा था, परिणाम उसके अनुरूप नहीं आया. इस पर चर्चा की जाएगी.
महागठबंधन की बैठक: बोले पूर्वे - सांप्रदायिक शक्तियों ने वोट लूटने का काम किया - rlsp
महागठबंधन की समीक्षा बैठक राबड़ी आवास में शुरू हो गई है. इस बैठक में महागठबंधन के सभी नेता धीरे-धीरे जुड़ रहे हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार और आगे विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम लोग निराश जरूर हैं. लेकिन हतोत्साहित नहीं है. डॉक्टर लोहिया निराशा के वक्त जिस तरह काम करने की बात कहा करते थे, उसी तरह हम लोग काम करेंगे. राजद नेता ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों ने वोट लूटने का काम किया है. चुनाव के प्रतिकूल परिणाम को हम एक चुनौती के रूप में लेते हैं.
सुधारेंगे भूल
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस चुनाव में कहां भूल-चूक हुई है. इस पर चर्चा करेंगे और अगला चुनाव अपने नेता माननीय तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बिहार में सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी.