पटना: जिले में टिड्डयों के संभावित आक्रमण को देखते हुए पटना के सभी प्रखंड अलर्ट किए गए हैं. इसी क्रम में विभिन्न जिलों में अग्निशमन वाहन से कीटनाशकों का छिड़काव किया गया. जिसमें लगभग 30,000 टिड्डयां मारी गई हैं. ये कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश के बाद की गई.
हिंदी भवन में जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में टिड्डयों के संभावित आक्रमण को देखते हुए एक बैठक की गई. बैठक में अग्निश्मन विभाग की तरफ से जिलाधिकारी को ये जानकारी दी कि विगत 2 दिनों से मसौढ़ी प्रखंड के नदौल पंचायत एवं धनरूआ के बहराम पंचायत अंतर्गत पिपरामा ,अरमल, सिमराही ग्राम में अग्निशमन वाहन से कीटनाशकों का छिड़काव किया गया, जिसमें लगभग 30,000 टिड्डयां मारी गई है.
'जहानाबाद और नालंदा में है खतरा'
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में जनकारी दी कि हवा का रुख दक्षिण-पूर्व होने के कारण शेष टिड्डयां जहानाबाद और नालंदा की तरफ चली गई, जबकी हवा का रुख लगातार बदलने की वजह से पटना जिला के सभी प्रखंडों को खासकर नालंदा और जहानाबाद से सटे दनियावां धनरूआ मसौड़ी बख्तियारपुर को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.