बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, मुख्य सचिव ने खास सतर्कता बरतने के दिए आदेश - Independence day preparation

मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयेजित बैठक

By

Published : Aug 11, 2019, 3:42 PM IST

पटना: जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी को 15 अगस्त को लेकर कई निर्देश दिए हैं. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदनशील इलाकों और खासकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता अभिषेक कुमार

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश
बताया जा रहा है कि जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्धेद 370 हटाया गया है. तब से बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. देश में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पहली बार स्वतंत्रा दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राज्य की पुलिस-प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए गृह सचिव आमिर सुबहानी ने प्रशासन को अंतरिम रूप से कई निर्देश दिए हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित

'मॉब लिंचिग पर सरकार गंभीर'
बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राज्य में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना नहीं हो रही है. लेकिन जिस तरह से अफवाह फैलाकर किसी भी शख्स को भीड़ मार रही है. वो ठीक नहीं है. इसको लेकर सरकार गंभीर है. इस बैठक में गृह सचिव और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित कई विभागों के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details