पटनाः राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम, एसपी, नगर आयुक्त, डीडीसी सहित कई उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियां को लेकर की गई बैठक - सोशल डिस्टेंसिंग
सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट एंड गाइड, फायर ब्रिगेड आदि इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर कार्य करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तैयारी
प्रमंडलीय आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने निर्धारित दायित्व को पूरी जवाबदेही के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. संजय अग्रवाल ने गांधी मैदान और निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने, बैरिकेडिंग, अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तैयारी करने के निर्देश दिए.
11 से शुरू होगा परेड पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू होगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है.
परेड में शामिल होने वाली टुकड़िया
सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट एंड गाइड, फायर ब्रिगेड आदि इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर कार्य करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त ने परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. संजय अग्रवाल ने सिविल सर्जन को परेड की टुकड़ियों में शामिल व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया.
अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था
समारोह में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र के आधार पर एंट्री दी जाएगी. इसके लिए गांधी मैदान परिसर में प्रवेश और निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए समारोह में उनके बैठने के लिए अलग दीर्घा का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.