बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : हिंसा पर RJD की बैठक, आलोक मेहता बोले- जागरूकता और सद्भावना का करेंगे प्रयास - राज्य में हिंसा पर आरजेडी कार्यालय में बैठक

रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा पर आरजेडी कार्यालय पटना में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई विभाग के मंत्री भी मौजूद रहे. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि अभी के हालात पर चर्चा हुई. इसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति रही. इसे हमारी पार्टी और हमारा महागठबंधन किस रूप में ले रहा है. इस विषय पर भी चर्चा की गई. आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

आरजेडी प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता
आरजेडी प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता

By

Published : Apr 6, 2023, 2:39 PM IST

आरजेडी प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता

पटना: रामनवमी के मौके पर राज्य के कई हिस्सों में हिंसात्मक घटना के बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय में बैठक (Meeting In RJD Office In Patna) आयोजित की गई. इस बैठक में कई विभाग के मंत्री के अलावे अल्पसंख्यक विधायकों ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे के मंत्री शमीम अहमद, इसराइल मंसूरी के अलावा कई अन्य अल्पसंख्यक विधायक भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं-Alok Mehta On Upendra Kushwaha: 'हमने कभी सवर्ण के खिलाफ नहीं बोला'.. आलोक मेहता का जवाब

हिंसा पर कार्यालय में हुई बैठक: राज्य के भूमि और राजस्व सुधार विभाग मंत्री सह पार्टी प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि अभी जो अद्यतन हालात पर चर्चा हुई. इसमें सभी सदस्य भी उपस्थित रहे. इस हिंसा को हमारी पार्टी और हमारा महागठबंधन किस रूप में ले रहा है? इस विषय पर भी चर्चा हुआ है. इस तरह की हिंसा से राज्य का काफी खराब हालत बना है. इसी कारण आने वाले दिनों में हालात और भी बिगाड़ने की कोशिश होगी. उसे नार्मल करने और उनलोगों के बीच में जागरूकता और सद्भावना का वातावरण बनाकर हमलोग उसे पाटने का काम करेंगे.

दौरा पर पार्टी कर रही विचार: मीडियाकर्मियों के सवाल पर आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि इस मसले पर हमलोग विचार कर रहे हैं. अभी सरकारी स्तर पर जो किया जा सकता है. उसे पूरी अच्छे तरीके से किया जा रहा है. उसके साथ ही साथ पार्टी भी इस पर काम कर रही है.

बीजेपी नई पार्टी: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सवाल में अपना बयान देते हुए मंत्री ने कहा कि बीजेपी बहुत नई पार्टी है. जबकि इसका मूल पूरी तरह से आरएसएस है. उन्होंने बताया कि आरएसएस करीब 100 साल पुरानी कट्टरपंथी संगठन है. बीजेपी की बजाए इनको आरएसएस का स्थापना दिवस मनाना चाहिए.

"अभी जो अद्यतन हालात पर चर्चा हुई. इसमें सभी सदस्य भी उपस्थित रहे. इस हिंसा को हमारी पार्टी और हमारा महागठबंधन किस रूप में ले रहा है? इस विषय पर भी चर्चा हुआ है": आलोक कुमार मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details